Baba-Ramdev

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। वैश्निक मंच पर योग को अलग मुकाम देने वाले बाबा रामदेव का मानना है कि विदेशी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए। लेकिन अब उनके प्रोजेक्ट में ही विदेशी सामानों के इस्तेमाल की जानकारी सामने आ रही है। बाबा रामदेव की पंतजलि आर्युवेद ने स्पेन की कंपनी परीवेयर से बाथरुम उत्पाद के लिए करार किया है।

करार के तहत स्पेन की कंपनी बाबा रामदेव के प्रोजेक्ट्स के लिए नल, बाथ टब और कमोड जैसे सामानों की आपूर्ति करेगी। किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बेहतर क्वालिटी का सामान खरीदना एक स्वभाविक प्रक्रिया है लेकिन बाबा रामदेव के किसी भी प्रोजेक्ट में विदेशी सामानों की आपूर्ति गलत संदेश दे रही है। क्या बाबा को हिंदुस्तान की किसी कंपनी से ऐसे सामान उपलब्ध नहीं हो पाए थे या फिर वो भी एक व्यापारी की तरह ही सोचने लगे हैं।

परीवेयर के मुताबिक उसने पंतजलि आर्युवेद के साथ गठबंधंन किया है, जिसके मुताबिक कंपनी पतंजलि के लिए देश भर में सभी प्रोजेक्टस के लिए बाथरुम से जुड़े सामान उपलब्ध कराएगी। हालांकि इस पर पतंजलि की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन इस कदम से सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here