केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के खिलाफ उनकी बेटी आशा देवी ने मोर्चा खोल दिया है. आशा ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने महिलाओं के लिए अमर्यादित शब्द का प्रयोग कर उनका अपमान किया है.
धरना पर बैठीं आशा ने पासवान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह धरना जारी रखेंगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आरक्षण के मुद्दे पर राजद पर निशाना साधते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा था कि नारा लगाते लोग अंगूठा छाप नेता को मुख्यमंत्री बना देते हैं.
आशा के विरोध प्रदर्शन में राजद की महिला शाखा भी साथ हो गई है. पासवान की संसदीय सीट हाजीपुर से अपने पति के लिए राजद से टिकट की दावेदारी कर रही आशा ने राबड़ी को राजमाता बताया है.
आशा के पति अनिल कुमार साधु ने करीब दो महिने पहले लालू प्रसाद की लालटेन थाम ली है, जिसके बाद उन्हें राजद अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है.