भोपाल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल से विधान सभा में पारित धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक स्वीकार नहीं करने की अपील की है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा की सरकार ने अपने बहुमत के आतंक से जिस तरह धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित किया है ,वह अनुचित और भारत के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है ।इस विधेयक के खिलाफ मध्य प्रदेश की हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है ।विभिन्न राज्यों की हाई कोर्ट द्वारा भी धार्मिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने वाले कानूनों के खिलाफ कई बार महत्व पूर्ण टिप्पणियां की गईं हैं ।राज्यपाल का दायित्व है कि भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की जाए ।भाजपा सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के फासीवादी एजेंडे को लागू करने के तहत ही इस तरह के जन विरोधी कानूनों को जनता और देश पर थोप रही है ।इस तरह के काले कानून अमानवीय और अनुचित हैं ।भाकपा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शीघ्र ही इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
इस धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पर विधान सभा में चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा धर्म निरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की भी भाकपा ने कड़ी भर्त्सना की है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने अपने बयान में यह स्पष्ट रूप से कहा है कि धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक को कानून बनाने के बाद अल्प संख्यकों , दलितों को प्रताड़ित और अपमानित करने की साजिशें की जायेंगी ।भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को कोई भी धर्म मानने या कोई भी धर्म नहीं मानने का अधिकार देता है ।इसके साथ ही विवाह हेतु भी किसी भी व्यस्क नागरिक को किसी भी धर्म में चयन का बुनियादी अधिकार भारत के संविधान ने दिया है ।इस अधिकार पर रोक लगाना भारत के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है ।भारत के राष्ट्रपति जी से भी अपील है कि वे भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें तथा विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को इस हेतु मार्गदर्शन दें ।
उल्लेखनीय है कि धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विगत दिनों मध्य प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर इसे रद्द करने की मांग की गई है ।
शैलेन्द्र शैली
राज्य सचिव मंडल सदस्य
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
मध्य प्रदेश राज्य परिषद
भोपाल ।