भोपाल। चिरायु अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर मरीजों का इलाज न करना अब शहर वासियों के आंदोलन का कारण बनता जा रहा है। शहर के कई सामाजिक संगठन इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरने का ऐलान कर चुके हैं। गौ रक्षा समिति सदस्यों ने मंगलवार को अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
गौ रक्षा समिति सदस्यों ने मंगलवार सुबह अस्पताल गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रबंधन की तानाशाही को कोसा।
हाथ में तख्तियां लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन के इस रवैए को मुख्यमंत्री की मंशा को आघात पहुंचाने वाला, सरकारी योजनाओं का मखौल उड़ाने वाला और गरीब जनता के साथ अन्य करने वाला व्यवहार बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने अपना व्यवहार नहीं बदला तो उसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। एसडीएम बैरागढ़ ने कहा कि गौ रक्षा समिति का ज्ञापन मिला है, जिसको उचित माध्यम से कार्यवाही के लिए भेज दिया जायेगा।
नाराजगी हर तरफ
आयुष्मान कार्ड का लाभ न दिए जाने के निर्णय को लेकर शहरभर में नाराजगी है। इसको लेकर शहर के कई सामाजिक संगठन आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर, इंसानी बिरादरी, सार्थक, जेके एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी आदि ने प्रबंधन को चेताया है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुईं, तो उसके खिलाफ सख्त आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।