एक स्वच्छता कार्यकर्ता 16 जनवरी शनिवार को एम्स दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाला पहला व्यक्ति बन गया, क्योंकि भारत में कोविड-19 के ख़िलाफ़ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है।

पहले जाब्स को भारत के अन्य शहरों जैसे पुणे, कोलकाता और चेन्नई के केंद्रों में भी प्रशासित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सुबह 10:30 बजे अखिल भारतीय वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। यह देश के शीर्ष ड्रग रेगुलेटर द्वारा दो वैक्सीन उम्मीदवारों को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिए जाने के कुछ दिनों बाद आया है।

शनिवार को प्रत्येक सत्र स्थल पर लगभग 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया जाएगा, जिससे कुल मिलाकर लगभग तीन लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

Adv from Sponsors