केरल में कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले न केवल लगातार बढ़ रहे हैं बल्कि यह चिंताजनक स्थिति में भी पहुंच गया है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 37 हजार 593 नए मामले सामने आए हैं लेकिन इनमें से 24 हजार 296 सिर्फ केरल से रिपोर्ट किए गए हैं, जो कुल नए मामलों का 63.63 फीसदी है. देश में 24 घंटों में कुल 648 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 173 सिर्फ केरल से हैं.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान में कहा कि दैनिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 18.04 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पिछले तीन दिनों से, राज्य में ओणम मनाए जाने के बाद दैनिक तौर पर मामलों की संख्या में कुछ गिरावट आई थी और इस दौरान परीक्षण भी कम किए जा रहे थे.

स्थिति का आंकलन करने के लिए विजयन और अन्य लोगों की एक उच्च स्तरीय बैठक के तुरंत बाद दिन के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें निर्णय लिया गया कि मौजूदा कोविड प्रोटोकॉल के साथ अब छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और राज्य में पहले से घोषित रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा. विजयन के बयान में यह भी कहा गया है कि इस दौरान राज्य में 19,349 लोग ठीक हुए हैं और अब यहां कुल सक्रिय मामले 1,59,335 हो गए हैं.

इस अवधि के दौरान 173 कोविड संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 19,757 हो गया है.

Adv from Sponsors