भोपाल। कोरोना हालात ने लोगों को जिंदगी के नए तरीके सिखा दिए हैं। दूर से मिलना और करीबी से बचना के दौर में मौत और उसके बाद की रस्में, रिवाज और एक-दूसरे को सांत्वना देने के हालात भी बदल दिए हैं। हाल ही में परलोक गमन कर गए पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह सोलंकी के उठावने की रस्म 25 मार्च को होना है। लेकिन इसके लिए शामिल होने वालों को ऑनलाइन जुडऩे की सलाह दी जा रही है। उठावना विधि के लिए परिजनों ने ऑनलाइन जुड़ाव को प्राथमिकता देते हुए इसकी लिंक सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही दोस्त, रिश्तेदारों, राजनीतिक ताल्लुक वालों को भी इसी तरह का निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मप्र सरकार के पहले उप मुख्यमंत्री रहे स्व. शिवभानु सिंह सोलंकी के पुत्र पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह सोलंकी का पिछली 21 मार्च को ह्रदयघात के चलते स्वर्गवास हो गया था। रीति अनुसार 25 मार्च को उनका उठावना कार्यक्रम होना है, लेकिन प्रदेश और शहरभर में बने कोरोना हालात के चलते इस विधि को ऑनलाइन करने की तैयारी की गई है। उनके परिजनों डॉ. चंद्रभानु सिंह सोलंकी ने लोगों को भेजे ऑनलाइन आमंत्रण में स्पष्ट किया है कि स्व. सोलंकी को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, उनका स्वर्गवास हार्ट अटैक के कारण हुआ है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि वे मृत आत्मा की शांति के लिए और परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शेयर की गई लिंक पर जुड़ सकते हैं। शाम 4 से 5 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए ये झूम लिंक शेयर की गई है : द्धह्लह्लश्चह्य://ह्वह्य०२2द्गड्ढ.5शशद्व.ह्वह्य/द्भ/८९४०१०१७९०८?श्च2स्र=क्रङ्खश१ङ्कद्धञ्जङ्घ4९द्भष्ञ्जद्म3ड्डञ्ज३स्नक्चह्लस्१स्नञ्जञ्ज०९। परिजनों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि जो लोग उठावना कार्यक्रम में ऑनलाइन न जुड़ सकें, वे स्व. सोलंकी के निज निवास बावडिय़ा कलां पर व्यक्तिगत रूप से भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।
कोरोना हालात : अब मैयत और उठावने भी दूर से
-पूर्व सांसद का उठावना होगा ऑनलाईन
Adv from Sponsors