देश में असहिष्णुता कितनी बढ़ गयी हैं इस बात का जीता-जागता उदाहरण अब देखने को मिल रहा है, बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर शुक्रवार को एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने बंदूक तान दी. जी हाँ यह मामला आपको हैरान कर देगा लेकिन ये बिलकुल सच है. यह घटना छिंदवाड़ा में इमली खेड़ा हवाईपट्टी पर हुई. इस घटना के बाद आरोपी पुलिस कांस्टेबल को तुरंत निलंबित कर दिया गया है.
हवाई पट्टी पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने उस सिपाही को धक्का देकर वहां से हटाया. सिपाही का नाम रत्नेश पवार है. उसे निलंबित कर दिया गया है. यह घटना वाकई में शर्मसार करने वाली है और अब कांग्रेस पार्टी में इसका विरोश भी शुरु हो गया है.
बता दें की जब सांसद कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे तब उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस के एक सिपाही ने उनके ऊपर राइफल तान दी. यह पूरा मामला छिंदवाड़ा का है. छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि सांसद कमलनाथ का दिल्ली वापसी का कार्यक्रम था जिसमें पर्याप्त सुरक्षा लगाई गई थी. वहां सुरक्षा में तैनात एक गार्ड रत्नेश पवार ने जब कमलनाथ वीआईपी प्लेन में बैठने लगे तब संदिग्ध रूप से राइफल उठाई, जिसका रुख़ प्लेन की तरफ था.
Read Also: आधार कार्ड लिंक करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च, SC ने दी राहत
उन्होंने बताया कि संदेहास्पद परिस्थिति में होने की वजह से तत्काल मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर धारावे और गायधाने ने उसे रोका और पीछे किया. सोनी ने बताया कि प्लेन के उड़ने के बाद मैंने स्वयं उससे पूछताछ की जिसमें उसने घटना से इनकार करते हुए कहा मुझे कुछ याद नहीं है.