भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि भगवान भी परेशान हैं. आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है. मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है. जहां एक मंदिर में भगवान को गर्मी से बचाने के लिए एसी और कूलर लगाए गए हैं. चौकानें वाली बात तो ये है कि यहां के पुजारी भगवान को इंसान मनाने की बात कहते नज़र आते हैं.
दरअसल यह अजीबो गरीब मामला कानपुर के सिद्धी विनायक गणेश मंदिर का है. जहां भगवान गणेश को गर्मीं से बचाने के लिए एसी और कूलर के प्रबंध किये गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यहां के पुजारियों ने मौसम को ध्यान में रखते हुए भगवान के वस्त्रों का खासा ध्यान रखा है. गर्मी के मद्देनजर भगवान के लिए हल्के कपड़े भी तैयार किए हैं.
कानपुर के इस सिद्धी विनायक गणेश मंदिर के पुजारी ने बताया कि ‘भगवान को भी गर्मी लगती है, वह भी इंसान की तरह हैं इसलिए कूलर का इंतजाम किया गया है.
वैसे आपको बता दें कि यह कोई इकलौता मामला नहीं है इसके पहले भी बीते वर्ष कानपुर के ही एक मंदिर में भगवान को भीषण गर्मीं से बचाने के लिए कूलर और एसी लगाये जाने का खुलासा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ जब उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड पड़ रही थी तब अयोध्या के एक मंदिर में हीटर की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही भगवान को ऊनी कपड़े भी पहनाए गए थे ताकि भगवान को सर्दी न लगे.