मोदी मूलमंत्र = ‘झाँसे में फांसो’
मोदी सरकार का सफरनामा – जुमलों से झांसों तक!
फिर एक बार,
उन्होंने किया ‘झाँसा पत्र’ तैयार,
देश की जनता करेगी खारिज इस बार,
झोला उठाकर, हो जाओ जाने को तैयार।
भाजपा के झाँसा-पत्र पर हमारा बयान:- #BJPJumlaManifesto pic.twitter.com/xN3Ou5Dod6
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 8, 2019
LIVE: Press Briefing by Shri @rssurjewala & Shri @rajeevgowda https://t.co/Snrk35qknR
— AICC Communications (@AICCMedia) April 8, 2019
चलिए, हम आपको वो याद दिलाते हैं, जिसे आप भूल गए लेकिन, देश की जनता को याद है- ₹15 लाख, 2 करोड़ रोजगार, किसानों की दुगुनी आय, महिला सुरक्षा। इन मुद्दों पर आप बुरी तरह विफल हुए हो और जनता आपको माफ़ नहीं करेगी। इसलिए-
अब जनता की बारी है।
सरकार तुम्हारी जानी है।।#BJPJumlaManifesto https://t.co/F4eXcsasAX— Congress (@INCIndia) April 8, 2019
घोषणा पत्र की तस्वीर बताती है कि हमारे लिए देश के लोग महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए अपना चेहरा। हमारे घोषणा पत्र में देश के करोड़ों लोगों के विचारों का समावेश है, जबकि भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ एक व्यक्ति के “मन की बात”। अब देश अपने “मन का फैसला” सुनाएगा।#BJPJumlaManifesto pic.twitter.com/TYEUOZ3YZC
— Congress (@INCIndia) April 8, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, BJP यानी ‘बेरोज़गारी जमाओ पार्टी’ ने देश में करोड़ों नौकरियाँ ख़त्म करने के बाद अब विदेश में भी भारतीयों की नौकरियाँ छीनने में भूमिका निभाई है. अमरीका जब H-4, H1-B, L-1 वीसा के नियम कठोर कर रहा था,तब मोदी सरकार कुम्भकरणीय नींद में सोती रही, नतीजा – अब 3 लाख भारतीय प्रभावित!
BJP यानी ‘बेरोज़गारी जमाओ पार्टी’ ने देश में करोड़ों नौकरियाँ ख़त्म करने के बाद अब विदेश में भी भारतीयों की नौकरियाँ छीनने में भूमिका निभाई है।
अमरीका जब H-4, H1-B, L-1 वीसा के नियम कठोर कर रहा था,तब मोदी सरकार कुम्भकरणीय नींद में सोती रही,
नतीजा – अब 3 लाख भारतीय प्रभावित! pic.twitter.com/juwwryDa4w
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 7, 2019