देशभर में मतगणना के बीच रुझान अब नतीजों में बदल रहे हैं बड़ी तेजी से जीत हार का फैसला हो रहा है. एक्जिट पोल का अनुमान लगभग सही साबित होता दिख रहा है. चुनावी माहौल में भले ही मोदी लहर ना दिखी हो लेकिन मोदी का जलवा एकबार फिर काम कर गया है. कांग्रेस परीक्षा में फेल हुए उस विद्यार्थी की तरह नज़र आ रहा है जिसे कई विषयों में शून्य अंक मिलते हैं.
इन 7 राज्यों में ‘0’ (शून्य ) पर सिमटी कांग्रेस खाता भी नहीं खुला
राज्य जीते उम्मीदवार
कुल मिलाकर अब ये कांग्रेस के लिए सोचने का विषय है कि हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों में सत्ता हासिल करने के बावजूद भी आखिरकार कांग्रेस को जनता ने क्यों दरकिनार किया ? ऐसे में जमीनी तौर पर अब ये कांग्रेस के लिए बड़े मंथन का विषय है कि 5 साल में 44 से बढ़कर अगर कांग्रेस फिर 50 के आसपास सिमट जाती है तो ये कांग्रेस के लिए बड़ी सियासी हार है.