देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां इन चुनावों की तैयारी में लगी हुई हैं. इस बार लोकसभा चुनावों में भजपा को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी. मौजूदा समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी में कौन प्रधानमंत्री बनने का प्रबल दावेदार है इस बात का खुलासा भी अब हो गया है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ही एकमात्र विकल्प हैं. जी हाँ अभी हाल ही में पार्टी के उपाध्यक्ष से अध्यक्ष का पद संभाल चुके राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी से प्रधानमंत्री बनने के दावेदार हैं, राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनने की कई वजहें हैं, उनमें से एक तो यह है कि हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी ने जमकर मेहनत की थी और भाजपा को उनके गढ़ में कड़ी टक्कर दी थी और दूसरा कारण यह है कि राहुल गांधी एक युवा सोच रखते हैं और नई पीढ़ी उनकी सोच से काफी प्रभावित है.
Read Also: राजस्थान उपचुनाव को नीतीश ने बताया अप्रभावी, कहा- 2019 में बनेगी एनडीए सरकार
इन सब कारणों को देखते हुए अगले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी से राहुल गाँधी ही प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार होंगे, पिछले एक साल में राहुल गांधी ने अपनी छवि को काफी मजबूत किया है, राहुल गांधी देश की जनता के बीच जाते हैं और उनकी परेशानियां सुनते हैं. युवाओं के बीच राहुल गांधी का काफी क्रेज़ हैं क्योंकि देश में युवाओं की एक बड़ी आबादी रहती है. ऐसे में साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांटे की टक्कर होने वाला है.