congress-leader-dhirendra-singh-bjp

पिछले कुछ चुनावों से लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस यूपी चुनाव के लिए तैयारी कर रही है. लेकिन, चुनावी तैयारी के बीच बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दे दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केपी मौर्या ने गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस के प्रभावशाली नेता ठाकुर धीरेंद्र सिंह को बीजेपी में शामिल करवा लिया है.

गौरतलब है कि धीरेंद्र सिंह ही वे नेता हैं, जिन्होंने भट्टा पारसौल गांवों में अधिग्रहण को लेकर हुए आन्दोलन के समय राहुल गांधी को बाइक पर बिठाकर मौके पर पहुंचाया था.

उनके भाजपा में शामिल होने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें बीजेपी जेवर सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
गौरतलब है कि धीरेंद्र पिछले 30 सालों से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में धीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर जेवर से चुनाव लड़ा. लेकिन बीएसपी के वेदराम भाटी ने उन्हें करीबी मुकाबले में हरा दिया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here