kamakhya-prasad-tassa

रविवार को असम के बीजेपी सांसद कामाख्या प्रसाद तासा अपने बातों की वजह से विवादों में फंस गए हैं. प्रसाद तासा जी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का अपमान करने का आरोप लगा है.

दरअसल जोरहाट के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा ने शिवसागर जिले के सोनारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी, नेहरू जी और इंदिरा गांधी की तुलना कचरे से कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों में लोगों के दिमाग में नेहरू-गांधी का कचरा भर दिया है.

बता दें कि जिस सभा में उन्होंने यह बात कही, उस समय असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल मंच पर मौजूद थे. अब असम की राजधानी गुवाहाटी में कामाख्या प्रसाद तासा के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस ने भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एफअाईअार भी दर्ज कराया है.

दर्ज एफअाईअार में कहा गया है कि सांसद ने महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी का उल्लेख कचरे के तौर पर किया है. इसलिए हम उनकी गिरफ्तारी और अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की मांग करते हैं. साथ ही पार्टी ने असम में कई जगहों पर सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here