भोपाल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकिट का मूल्य बढ़ाने की भर्त्सना करते हुए इस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सारे देश में गरीबी, मंहगाई और बेरोजगारी से जनता अत्यंत संकट में है। इसके बावजूद भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकिट का मूल्य 50 रूपये और भोपाल रेल मंडल के अन्य सभी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकिट का मूल्य 20 रूपये करने का आदेश अमानवीय और जन विरोधी है ।संक्रमण पर नियंत्रण के नाम पर जनता पर इस तरह बोझ डाला जाना अनुचित है।

इस आदेश से आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध और अस्वस्थ नागरिकों की दिक्कतें बढ़ जायेंगी। रेल प्रशासन को सुरक्षा हेतु अन्य उपाय करना चाहिए ।लेकिन प्लेटफॉर्म टिकिट का मूल्य बढ़ाने किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इस मूल्य को वापस लेने की मांग को लेकर रेल मंडल के कार्यालय तथा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

Adv from Sponsors