महान लेखक सलीम जावेद की जोड़ी के तर्ज़ पर ही, संयुक्त रूप से, लेखन एवं निर्देशन करने वाली इस नयी जोड़ी का नाम है ‘अभ्यान्क – आनन्द ‘ और इन्होंने 40 मिनट की अपनी पहली ही फ़िल्म में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मनुष्य के नवरसों (9 रस) को बख़ूबी दर्शाती हुई इस फ़िल्म में अनेक पहलू ऐसे हैं जो आपको अंदर तक झकझोर देने वाले हैं तथा आपका स्वयं से साक्षात होना निश्चित है ।

इस फ़िल्म (वयम) में लेखन एवं निर्देशन दोनों अभ्यान्क – आनन्द की इस जोड़ी ने मिल कर किया है और इनका काम वास्तविक रूप से सराहनीय है । मुख्य भूमिका निभायी है निलय मिताश ने तथा पार्श्व संगीत दिया है बॉलीवुड के नामचीन म्यूज़िक डिरेक्टर ईश्वर कुमार ने ।

ये फ़िल्म भले ही शॉर्ट फ़िल्म की श्रेणी में सम्मिलित हुई हो लेकिन इस फ़िल्म की विशेषता यह है की इसकी एडिटिंग एवं वी. एफ. एक्स भी कमाल का हुआ है, जिसकी वजह से इस फ़िल्म की तुलना किसी भी अन्य बड़ी फ़िल्म से आसानी से की जा सकती है । इस फ़िल्म को एडिट किया है शिवा बायप्पा ने तथा विजय क़दम ने इस फ़िल्म में वी. एफ. एक्स का काम किया है ।

पहले बेस्ट राइटर का samman और दरभंगा इंटर्नैशनल फ़िल्म महोत्सव में इस बेस्ट ऐक्टर का सम्मान पाने के बाद लेखक एवं निर्देशक अभ्यान्क – आनन्द अपनी इस सफलता से संतुष्ट दिखायी पड़ते हैं लेकिन इससे बेहतर कर दिखाने की ज्वाला भी उनमें साफ तौर पर नज़र आ रही है। वे जल्द ही हमारे बीच अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाले हैं।

Adv from Sponsors