कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को चारो खाने चित करने के लिए हिंदुत्व कार्ड खेला है. जिसका भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कड़ा विरोध जाताया है. गौरतलब है कि भोपाल में कंप्यूटर बाबा की अगुआई में कांग्रेस प्रत्यासी दिग्विजय के समर्थन में साधुओं ने धूनी रमाई है. जहां उनकी जीत के लिए पूजा पाठ किया जा रहा है.
कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में हो रहे इस आयोजन में जहां एक तरफ साधु-संत हठयोग सहित कई मुद्राओं में नज़र आये. तो वहीं दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंच कर हवन किया. जिसका बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कड़ा विरोध किया है. भोपाल में हो रहे इस आयोजन को लेकर कहा जा रहा है कि दिग्जिवय ने बीजेपी पर बढ़त हासिल करने के लिए हिंदुत्व की राह पकड़ ली है. इस मौके पर कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी पर को आड़े हाथों लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पांच साल में राम मंदिर भी नहीं बना पाई.अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि कंप्यूटर बाबा को शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल में दर्जा प्राप्त मंत्री का रुतबा हासिल था.
तो वहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कंप्यूटर बाबा पर पलटवार करते हुए भगवा का व्यापार करने का आरोप लगाया है.साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये लोग भगवा का व्यापार कर रहे हैं. ये मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है.
आपको बता दें कि बीजेपी के गढ़ भोपाल लोकसभा सीट पर भोपाल सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होंगे. बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर तो वहीं कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं. लेकिन उसके पहले दिग्विजय सिंह के समर्थन में 8 मई को भोपाल में एक बड़ी शोभायात्रा का आयोजन होना है. जिसमें तक़रीबन 7 हजार साधु-संतों के शिरकत करने की बात कही गई है.