भोपाल ।ऐतिहासिक किसान आन्दोलन के आव्हान पर 27 सितंबर को भारत बन्द के आव्हान का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन कर इसे सफल बनाने की अपील की है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ थोपे गए काले कानूनों का असली मकसद सिर्फ बड़े पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों को ही लाभ पहुंचाना है ।सरकार किसानों के हितों के संरक्षण की अपनी बुनियादी जिम्मेदारी से मुक्त होकर कृषि को बड़े पूंजीपतियों के हवाले कर रही है ।
इन काले कानूनों से किसानों के हितों की लड़ाई बेहद कमजोर होगी ।किसानों के हितों की रक्षा से ही अर्थ व्यवस्था की मजबूती और आम जनता के हित भी जुड़े हुए हैं ।किसानों के संकटग्रस्त होने का दुष्परिणाम अंततः सारे देश की जनता को भी भुगतना पड़ेगा ।इसलिए आम जनता से अपील है कि दलगत राजनीति से हटकर किसान आन्दोलन के साथ एकजुट हों और अपनी निजी जिम्मेदारी के साथ भारत बन्द में स्वेच्छा से सहयोग करें ।