भोपाल ।लगातार बढ़ती मंहगाई और सांप्रदायिक ,हिंसक वारदातों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 21 सितंबर 2021 को इतवारा क्षेत्र में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरने में भाकपा सचिव शैलेन्द्र शैली,रूप सिंह चौहान , डी डी शर्मा ,मुन्ने खान ,नवाबुद्दीन ,फिदा हुसैन , वी के शर्मा , गुण शेखरन , आर एन प्रसाद , एम एल सातपुते ,शिव शंकर मौर्य ,सुभाष चौधरी , सी वी उईके ,शेर सिंह ,शहाबुद्दीन ,कल्लू खान ,अजीज ,रमेश ,संजू ,नरेश , वसीम ,शरीफ सहित बड़ी संख्या में भाकपा सदस्य शामिल हुए ।
वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड डी डी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस धरने में केंद्र सरकार की महंगाई बढ़ाने वाली जन विरोधी नीतियों और सांप्रदायिक हिंसक वारदातों की कड़ी भर्त्सना की गई ।कॉमरेड डी डी शर्मा ने जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन करने का आव्हान किया ।
भाकपा सचिव शैलेन्द्र शैली ने ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही मनमाने तरीके से सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक क्षेत्रों को बेचा जा रहा है ।निजीकरण थोपने के कारण ही महंगाई ,गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ।बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए सत्ता के संरक्षण में सांप्रदायिक हिंसक उन्माद की वारदातें की जा रही हैं ।भाजपा सरकार की नीतियां भारत की आज़ादी और लोकतंत्र के लिए घातक हैं ।भारत फासीवाद के शिकंजे में फंस चुका है ।भारत की आज़ादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का आंदोलन और प्रतिरोध जारी रहेगा । सांप्रदायिकता ,फासीवाद और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ धरना सम्पन्न हुआ ।