नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले प्रियंका गाँधी की इंट्री ने खलबली मचा दी है. बीजेपी भले ही उन्हें हल्के में लेने की बात कर रही है. लेकिन लगातार उनके नेताओं की तरफ ज़बानी हमले जारी हैं. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रियंका गाँधी पर हमला बोलते हुए चौकाने वाला बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, प्रियंका गाँधी के राजनीति में आने से लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हालाँकि उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका गाँधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौपें जाने के बाद प्रदेश में कांग्रेस की जड़ें मजबूत होंगी जिसका फायदा पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में देखने की मिल सकता है.
वहीँ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे दरकिनार करते हुए कहा ही की प्रियंका गाँधी के चुनावी मैदान में कमान सँभालने से लोक सभा चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि शून्य में शून्य जोड़ने से शून्य ही मिलता है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पार्टी पर वंशवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि, आगामी लोकसभा चुनावों में प्रियका गाँधी को उत्तर प्रदेश के जिस हिस्से की कमान मिली है उसमे योगी का गढ़ माना जाने वाला गोरखपुर भी शामिल है. जहाँ से प्रदेश के वर्त्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच बार सांसद रह चुकें हैं.
नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल और छह ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी निशाना साधा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती का नाम लिए बिना इशारों ही इशारो में उन्होंने उनके नोएडा जाने से बचने पर आड़े हाथों लिया और इलाके के विकास की उपेक्षा करने को लेकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही उन्होंने कहा की मार्च 2017 में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के बाद से लेकर अब तक वे कई बार नोएडा और ग्रेटर नोएडा का दौरा कर चुके हैं और भविष्य में करते रहेंगे.