नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं । यहाँ पर एक समारोह में बोलते हुए योगी ने कहा कि जीत के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडे या सुधर जाएं या फिर यूपी छोड़कर चले जाएँ.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी भ्रष्टाचार मुक्त होगा। इसके अलावा कानून व्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कहीं गड़बड़ी हो तो मुझे बताएं।
इस समारोह में उन्होंने कहा कि वे बाबा गंभीरनाथ की पांचवीं पीढ़ी में शामिल हैं। जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हर कोई अपने जीवन में जीत का सपना जरूर देखता है। सिकंदर, तुलसीदास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अकबर ko राजा नहीं माना बल्कि राम की जयकार की और भगवान राम को ही अपना राजा माना।
Adv from Sponsors