भोपाल। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने गणतंत्र दिवस पर मसाजिद कमेटी में झंडा वंदन किया। इस मौके पर उन्हें शहरवासियों को आजादी पर्व की मुबारकबाद दी। बाद में देश भर में अमन, शांति और समृद्धि की दुआ भी की। उन्होंने मुल्क और दुनिया से महामारी के खात्मे के लिए भी दुआ की।

इस मौके पर मसाजिद कमेटी के प्रभारी सचिव यासिर अराफात के अलावा नायब क़ाज़ी शहर सैय्यद बाबर हुसैन, नायब मुफ़्ती शहर रईस अहमद खान, नायब मुफ़्ती शहर जसीम दाद खान, नायब क़ाज़ी शहर सैय्यद अली क़दर हुसैनी व स्टाफ मसाजिद कमेटी मौजूद था।

यहां भी लहराया तिरंगा
मप्र राज्य हज कमेटी के दफ्तर हज हाउस पर भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमेटी के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी यासिर अराफात ने तिरंगा फहराया। कमेटी स्टॉफ और स्थानीय रहवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मप्र वक्फ बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ हसरुद्दीन ने झंडावंदन किया।

सर्वधर्म समागम
राजधानी भोपाल में जमीयत उलेमा मप्र के कार्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सर्वधर्म समागम किया गया। कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के विद्वान शामिल हुए। हाजी हारून द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंडित सागर, ज्ञानी दलीप सिंह, फादर आनंद मुतुंगल, भंते सागर आदि मौजूद थे।

Adv from Sponsors