बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। दरअसल, सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है और अधिकारियों द्वारा उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उन्हें मीडिया से बातचीत करने के खिलाफ भी चेतावनी दी गई है। आपको बता दें कि इस घटना के बाद सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती ने घटना के संबंध में ओडिशा के एक मीडिया संस्थान से बातचीत की थी, जिसके बाद उन पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है और संबंधित विभाग द्वारा उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त चेकिंग के लिए रोका था, जब सलमान अपनी नई फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू के लिए रूस रवाना हो रहे थे।
#SalmanKhan today at 4 am at Mumbai Airport as he left for #Tiger3 shoot pic.twitter.com/erHoVTqbtz
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) August 20, 2021
यूजर्स ने CISF ऑफिसर की जमकर तारीफ की थी
सलमान खान को CISF ऑफिसर सोमनाथ मोहंती द्वारा एयरपोर्ट पर अनिवार्य सिक्योरिटी चेक के लिए रोकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। इसके बाद यूजर्स ने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए CISF के ASI सोमनाथ की जमकर तारीफ भी की थी। कई यूजर्स ने CISF ऑफिसर सोमनाथ को रियल सुपर हीरो भी कहा था।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। यह पहली बार है जब इमरान हाशमी सलमान और कटरीना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। ‘टाइगर 3’ के अलावा सलमान खान जैकलीन फर्नांडीज के साथ ‘किक 2’, पूजा हेगड़े के साथ ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और आयुष शर्मा के साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में भी जल्द ही नजर आने वाले हैं।