नई दिल्ली: डोकलाम में चीन और भारत के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है और लगातार हालात और भी ख़राब होते जा रहे हैं. इसी बीच एक और खबर आ रही है जिससे भारत की सुरक्षा को ख़तरा मंडराने लगा है. दरअसल उत्तराखंड में चाइनीज सेना की घुसपैठ की खबर आई है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों ने चमोली जिले के बाराहोती में घुसपैठ की है.
जानकारी के मुताबिक ये घुसपैठ बीते 26 जुलाई को की गई. बताया जा रहा है कि चाइनीज सेना के जवान करीब 2 घंटे तक भारतीय सीमा में रहे. हालांकि, बाद में आईटीबीपी जवानों के विरोध के बाद चीन की सेना को वापस लौटना पड़ा.
बताया जा रहा है कि 26 जुलाई की सुबह करीब 8.30 बजे से 9.30 बजे के बीच पीएलए के जवान बाराहोती सीमा से अंदर आ गए. चाइनीज सेना के करीब 200-300 जवान भारतीय सीमा में 300 मीटर तक अंदर घुस आए.
आईटीबीपी जवानों ने जब उनका ये मूवमेंट देखा तो उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद चीन की सेना वापस लौट गई. बता दें कि जिस इलाके में चाइनीज सेना के जवानों ने घुसपैठ की, वो विवादित माना जाता है. भारतीय सेना के जवान इस इलाके में पेट्रोलिंग करते रहे हैं. हालांकि, वो बिना यूनिफॉर्म के यहां पेट्रोलिंग करते हैं.