नई दिल्ली । डोकलाम सीमा विवाद पर बौखलाए चीन की सेना और सरकार ने भारत पर अपनी धमकियों का दौर जारी रखा हुआ है। चीनी सेना ने पहले बार भारतीय सेना को धमकी दी है कि अगर वे डोकलाम से पीछे नहीं हटती तो इसका अंजाम बेहद खतरनाक होगा।
चीन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ये हमारी पहली मांग है कि भारत डोकलाम से पहले अपनी सेना हटाए, क्योंकि हल उसी के बाद निकल पाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि बॉर्डर की शांति पर ही पूरे राष्ट्र की शांति टिकी हुई है।
Strongly call on India to immediately withdraw frontier defence personnel from across border: Wu Qian, Chinese Defence Ministry Spox #Doklam pic.twitter.com/LuW6pUNvVD
— ANI (@ANI) July 24, 2017
सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना ने भारतीय सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कदम पीछे नहीं हटाए गए तो वे सीमा पर सेना और बढ़ा देंगे। उनका कहना है कि वे हर हाल में अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करेंगे, चाहे फिर उसका अंजाम जो भी हो।
बता दें कि चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर उठीं सरगरमियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गूंजने लगी है। अमेरिका के पेंटागन ने भारत और चीन को सलाह दी है कि वे सीधी वार्ता करके इस मसले को सुलझाने की कोशिश करें। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता गैरी रोस ने कहा कि बॉर्डर पर तनाव खत्म करने के लिए डायरेक्ट डायलॉग को हम बढ़ावा देते हैं।