भोपाल। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन (बाल दिवस) एक दिन पहले शनिवार को ही मना लिया गया। रविवार की छुट्टी वाले दिन पड़ने वाले बाल दिवस को स्कूल संचालकों ने एक दिन पहले ही मनाकर अपनी खानापूर्ति कर ली। इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों के ज्ञानवर्धन और मनोरंजन से जुड़ीं कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इन स्पर्धाओं में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें पुरस्कारों से भी नवाजा गया। शिक्षिका ऐमन जफर ने बताया कि कोरोना काल के चलते सीमित संख्या में बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है, लेकिन बच्चों को महापुरुषों की जीवनी और उनके इतिहास से वाकिफ कराने वाले आयोजन परंपरागत रूप से चलते रहें, इसका ख्याल भी रखा जा रहा है।

Adv from Sponsors