रांची: लोकसभा चुनाव के साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी सक्रिय हो गए है। नक्सलियों ने तो झारखंड की राजधानी रांची में घुसकर रघुबर दास सरकार और उनकी पुलिस को चेतावनी दे दी है। नक्सलियों ने शहर के कई लाखों में पोस्टर और बैनर के जरिये चेतावनी जारी की है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पुलिस को चुनौती देते हुए पोस्टर लगाकर लोकसभा चुनावों के दौरान वोट का बहिष्कार करने की अपील की है। लोगों से अपील की गयी है कि वे जनता की सरकार बनाने में मदद करें।
माओवादियों के पोस्टर और बैनर बरियातू थाना अंतर्गत रिम्स कॉलोनी में लगाये गये हैं। एक बैनर मैरिज हॉल की दीवार पर लगाया गया है। दुकानों के पास पोस्टर भी फेंके गये हैं। लाल रंग के कपड़े पर सफेद अक्षरों में और सफेद कार्ड बोर्ड पर लाल रंग की स्याही से माओवादियों ने अपनी अपील लिखी है।
एक पोस्टर में कहा गया है, ‘आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें’। इसी पोस्टर में यह विकल्प भी बताया गया है कि लोग क्या करें। माओवादियों ने कहा है, ‘जनता की जनवादी सत्ता निर्माण करने के पथ पर आगे बढ़ें।’ कुछ पोस्टर में लिखा है कि ‘वोट का बहिष्कार करें, पुलिस राज ध्वस्त करें, जनता का राज स्थापित करें।’ हर पोस्टर और बैनर के नीचे भाकपा (माओवादी) लिखा है।
इससे पहले पुलिस ने लातेहार, पलामू और गिरिडीह से नक्सली संगठनों के द्वारा जंगलों में छिपाकर रखे गये हथियारों का जखीरा बरामद किया है। एक दिन पहले रविवार (24 मार्च) को गिरिडीह जिला में नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त किया था। जंगल में अभियान चलाकर नक्सलियों के कई हथियार भी बरामद किये थे।