नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : मशहूर नॉवल लेखक चेतन भगत की किताबे कौन नही पढना पसंद करता. आज का यूथ चेतन भगत की किताबे बैग में लेकर घूमता है जहां मौका मिला, पढना स्टार्ट कर दिया. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढने वाले छात्रों में लिए खुसी की बात हैं कि अब चेतन भगत उनके सिलेबस का हिस्सा बनने जा हैं. उनका पॉपुलर नॉवल ‘फाइव पॉइंट समवन’ इस साल से डीयू में इंग्लिश लिटरेचर में पढ़ाया जाएगा. जुलाई से शुरू होने वाले अकेडमिक सेशन में बीए सेकंड इयर के लिटरेचर स्टूडेंट्स यह नॉवल जोड़ा गया हैं जिसे पढाया जायेगा.

यह जानकारी खुद रविवार को चेतन भगत ने ट्वीट करके अपने फैंस को बताई है.

यूनिवर्सिटी ने चेतन भगत के पहले उपन्यास ‘फाइव पॉइंट समवन’ को अंग्रेजी को छोड़कर अन्य ऑनर्स पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए ‘वैकल्पिक’ विषय के तौर पर पढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो रहा था.

यूनिवर्सिटी का कहना है कि फेसबुक पोस्ट लेखन ‘शैक्षणिक लेखन’ सिलेबस में सामिल हो. इतना ही नही विभाग ने साहित्य अध्ययन में ऑनर्स सिलेबस चला रहे सभी कॉलेजों को एक प्रस्ताव भेजा है और उसका ब्योरा दिया है और उनसे फीडबैक मांगा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here