Untitled-1आप चाहते हैं कि आफकी स्मार्टफोन की बैटरी जल्द से जल्द चार्ज हो, तो आपके लिए खुशखबरी है. स्मार्टफोन की बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए अब एक ऐसा पोर्टेबल चार्जर आ चुका है जो महज 5 मिनट में स्मार्टफोन चार्ज कर देगा. इसका नाम प्रोन्तो है. कंपनी ने दावा किया है कि प्रोन्तो के जरिए स्मार्टफोन बहुत तेजी के साथ चार्ज होगा. कंपनी का कहना है कि प्रोन्तो से आईफोन5 महज 5 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है.
प्रोन्तो कोई चार्जर नहीं बल्कि एक बैटरी पैक(पावर पैक)है. प्रोन्तो लैटिन शब्द प्रोमट्स से बना है, जिसका अर्थ होता है क्विल(तेज). प्रोन्तो किकस्टार्टर का एक प्रोजेक्ट है जो अंतिम चरण पर पहुंच चुका है.
इस प्रोन्तो पोर्टेबल बैटरी के दो मॉडल मौजूद होंगे, प्रोन्तो5 4500एमएएच और प्रोन्तो12 13,500एमएएच की बैटरी के साथ है. एक बार चार्ज करने के बाद प्रोन्तो 5 के जरिए एप्पल आईफोन5 को 3 बार चार्ज किया जा सकता है, जबकि प्रोन्तो 12 के जरिए 9 बार चार्ज किया जा सकता है.
प्रोन्तो पोर्टेबल को चार्ज करने के लिए एक घंटे का समय लगता है. इसमें 12वी अडॉप्टर है, जिससे आप अपना लैपटॉप, टैबलट और डीएसएलआर कैमरा जैसी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. प्रोन्तो 5 की कीमत बाजार के लिए लगभग 6,000 रुपये और प्रोन्तो 12 की कीमत लगभग 9,100 रुपये रखी गई है.
 
गूगल का नया नेक्सस
बड़े आकार के स्मार्टफोन की बाजार में जबर्दस्त टक्कर होने वाली है. इस फील्ड में कई कंपनियां आना चाहती हैं. दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल 5.9 इंच स्क्रीन वाला अपना फैबलेट इसी महीने ला रहा है. इस फैबलेट को शामु नाम दिया गया है, जिसका अर्थ होता है हत्यारी व्हेल. यह ऐप्पल के आईफोन 6 प्लस के आकार यानी 5.5 इंच और गैलेक्सी नोट 4 (5.7 इंच) से कहीं ज्यादा बड़े आकार का है. इस फोन का निर्माण मोटोरोला मोबिलिटी कर रही है. गूगल इस कंपनी को चीन के लेनोवो समूह को बेचने जा रहा है. इस फोन के बारे में गूगल ने कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है. दुनिया भर में फैबलेट की मांग बढ़ती जा रही है. 2011 में फैबलेट का बाजार सिर्फ 1 प्रतिशत था, जबकि इस साल के अंत तक यह बढ़कर 24 प्रतिशत हो जाएगा.
 
हुआवेई ने लॉन्च किया एक्स1 टैबलेट
नी कंपनी हुआवेई ने एक शानदार टैबलेट लॉन्च किया है. यह क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और 2 जीबी रैम से चलता है. यह एंड्रॉयड जेली बीन पर आधारित है और 4एलटीई को सपोर्ट भी करता है. यह टैबलेट है हुआवेई हॉनर एक्स1 (केपेी द1) कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी है. कंपनी ने कम दाम में तमाम खूबियां देने कोशिश की है, ताकि कम बजट के लोग इस ओर आकर्षित हो जाएं. इसका वजन 230 ग्राम है और यह बेहद पतला (7.3 मिमी) है. इसकी स्क्रीन 7 इंच की है, जो 1920 गुणा 1200 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. इसमें 2जीबी रैम के अलावा 16 जीबी स्टोरेज और 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है. इसके अन्य फीचर हैं 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और बिल्ट इन जीपीएस. इसकी बैटरी 5000 एमएएच है. इसका रियर कैमरा 13एमपी का है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है. इसमें लाइट, ऐक्सलेरोमीटर, जाइरो, मैग्नेटिक और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं.
 
एचटीसी का शानदार सेल्फी स्मार्टफोन
इवान की जानी-मानी कंपीन एचटीसी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम डिजायर आई(एधए) है. यह स्मार्टफोन सेल्फी के शौकीनों को बेहद पसंद आएगा क्योंकि इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा है. यह ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) पर आधारित स्मार्टफोन है और इसमें 4 जी सपोर्ट भी है. इसका रैम 2 जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 128 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है. इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है जिसमें फुल एचडी रेजोल्यूशन है. यह वाटर और डस्ट प्रूफ फोन है और इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा है, जो डुअल एलईडी लाइट के साथ है. दिलचस्प बात यह है कि इसका फ्रंट में भी ऑटो फोकस कैमरा है. इनसे फुल हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती है. यह स्मार्टफोन 2.3 जीएचजेड क्वॉॅलकॉम स्नैपड्रैगन 801 कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जी के अलावा, 3 जी और 2 जी का भी सपोर्ट है. इसके अन्य फीचर्स हैं एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटुथ 4.0 और वाई-फाई. इसकी बैटरी 2400 एमएएच की है और 20 घंटों का टॉक टाइम देती है. इसमें 22 मिमी वाइड ऐंगल लेन्स है. इसके कैमरे में कई खूबियां हैं फेस ट्रैकिंग स्क्रीन शेयर, स्पिलट कैप्चर, पेश फ्यूजन, लाइव मेकअप, ऑटो सेल्फी, वॉयस सेल्फी, फोटो बूथ वगैरह. यानी इससे खींचे गए फोटो को आप अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं.
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here