नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार सुबह सीजीओ के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन के पांचवें फ्लोर पर भीषण आग गई है। घटना की सूचना मिलते ही करीब 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया हैं। 11 मंजिला इस इमारत के पांचवें फ्लोर पर लगी आग को बुझाने की कोशिशों के तहत कूलिंग प्रॉसेस भी किया जा रहा है।फिलहाल किसी भी प्रकार की कैजुअलिटी की खबर नहीं है।
#UPDATE on Delhi’s CGO Complex fire: One CISF Inspector got unconscious in the fire incident; taken to hospital. He is safe now. https://t.co/SMyJO6itPj
— ANI (@ANI) March 6, 2019
एक दमकल अधिकारी ने कहा कि सुबह 8।30 बजे के आसपास आग लगने का पता चला। उन्होंने कहा कि इसका संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
#UPDATE on Delhi’s CGO Complex fire: Fire under control, cooling process is going on. https://t.co/opBksp9pfI
— ANI (@ANI) March 6, 2019
यह आग सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में सुबह 8।34 बजे लगी। दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक आग से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बिल्डिंग में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ-साथ कई अन्य सरकारी दफ्तर भी हैं। बताया जा रहा है की इस आग में कई अहम् फाइलें भी जलकर ख़ाक हो गई है।
वहीं ज़बरदस्त धुएं के कारण सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर बेहोश हो गया और उसे एम्स ले जाया गया। पूर्व में पर्यावरण भवन के नाम से जाने जाने वाले पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, वन मंत्रालय और भारतीय वायु सेना का एक कार्यालय स्थित है।