नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने लोगों के यातायात और उनके सुख-सुविधा, बजट को ध्यान में रख करके देशभर में ‘बाइक टैक्सी’ सेवा लांच करने की योजना बना रही है. साथ ही एक ऐसा ऐप लॉन्च करने की तैयारी में भी जुटी है जिसमें कुछ अगल फीचर और सस्ता राइड शामिल हो. इन योजना की जानकारी खुद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है.
गडकरी का मानना है कि इस सेवा का लाभ सर महानगरों में नही बल्कि इनसे ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को यातायात की सस्ती सुविधा मिल सकेगी. बता दें कि बाइक टैक्सियां देश में कुछ जगहों पर पहले ही शुरू की जा चुकी हैं, मगर ज्यादातर यह पहल निजी कंपनियों की ओर से की गई है.
गडकरी ने कहा कि हम बाइकों को टैक्सियों के रूप में लॉन्च करने के योजना में जुटे हैं. इस योजना के तहत हम एक कैब प्लेटफार्म शुरु करने जा रहे हैं जहां यात्री परिवहन का कोई भी तरीका चुन सकता है. जिसमे बाइक टैक्सी भी शामिल होंगी.
इतना ही नही देश में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की कमी है वो है रोजगार, इस योजना के तहत बहुत लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मामले पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार की कमी हमारे देश में एक बड़ी समस्या है. हमारी सरकार की प्राथमिकता रोजगार प्रदान करना है. आज, भारत में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है. गडकरी ने कहा कि बाइक बतौर टैक्सियां न केवल सस्ती यात्रा प्रदान कर सकती हैं बल्कि लाखों युवकों को रोजगार प्रदान कर सकती हैं.