CBSE 10th Result 2019 declared :  सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित हो गया है। रिजल्ट cbseresults.nic.in पर घोषित किया गया। cbseresults.nic.in पर 10वीं रिजल्ट की विंडो खोल दी गई है। स्टूडेंट्स यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई की तरफ से रविवार को रिजल्ट डेट को लेकर बयान आया था। सीबीएसई ने रविवार को रिजल्ट जारी किए जाने की खबरों को फर्जी बताया था। सीबीएसई ने कहा कि सोशल मीडिया पर दसवीं बोर्ड के नतीजे 5 अप्रैल को जारी होने की जो खबरें चल रही है वह फेक हैं। सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड आधिकारिक संचार माध्यम से परिणाम की तिथि, समय के बारे में विधिवत जानकारी देगा। रिजल्ट से पहले सीबीएसई 10वीं स्टूडेंट्स को यह फैसला कर लेना चाहिए कि वह साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसे चुनेंगे। अपनी रुचि व स्ट्रीम की संभावनाओं पर मंथन कर अभी से ये फैसला कर लें कि आप किन विषयों को चुनेंगे। 11वीं में चुने गए विषय ही यह तय करते हैं का आप करियर में क्या बनेंगे।

CBSE 10th Result: वेबसाइट डाउन होने पर भी ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

CBSE 10th Result 2019: यूं चेक करें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट
स्टेप-1  cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप – 2  Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप- 3 रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें।
स्टेप – 4 सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

Adv from Sponsors