5 बैंकों से 8 सौ करोड़ का कर्ज लेकर गबन करने के आरोपी रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. इसी सिलसिले में कोठारी के कानपुर स्थित घर पर सोमवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की. विक्रम कोठारी के खिलाफ 600 करोड़ का बाउंस चेक देने का केस हुआ है. इस मामले में आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक को नोटिस भी भेजा है. कोठारी ने इलाहाबाद बैंक से 352 करोड़ और यूनियन बैंक से 485 करोड़ समेत कुल 5 नेशनलाइज्ड बैंकों से करीब 800 करोड़ का कर्ज लिया है.

पीएनबी से जुड़े नीरव मोदी मामले के बाद ऐसी खबर आई कि रोटोमैक के मालिक भी 800 करोड़ का गबन कर विदेश भाग गए हैं. लेकिन कोठारी ने कहा कि वे भागे नहीं हैं. कोठारी रविवार को कानपुर की एक शादी में देखे गए, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे. कोठारी ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मैं देश छोड़कर कहीं नहीं भागा हूं. बैंकों से लोन लिया है, लेकिन ये सही नहीं है कि मैंने लोन चुकता नहीं किया. बैंकों के साथ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में केस चल रहा है और जल्द ही फैसला आएगा.

इस मामले में यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर पीके अवस्थी का कहना है कि हमारे यहां 485 करोड़ का एनपीए है. लोन की वसूसी के लिए कुर्की और प्रॉपर्टी बेचकर भरपाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी लोन की वापसी नहीं होने पर इसे एनपीए कर दिया जाता है. गौरतलब है कि कानपुर के माल रोड पर स्थित रोटोमैक का ऑफिस पिछले एक हफ्ते से बंद है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here