नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारी-भरकम जुर्माना लगाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ने पर एक युवती ने बीच सड़क पर ही आत्महत्या करने की धमकी दे दी. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

घटना दिल्ली के कश्मीरी गेट का है. जब अपनी ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने स्कूटी पर सवार एक युवती को मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करते हुए पाया तो उसे रोक लिया और नियम का उल्लंघन बताकर चालान भरने को कहा.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी के मुताबिक वह स्कूटी ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. उसकी स्कूटी का नंबर प्लेट भी टूटा हुआ था और उसेन हेल्मेट भी सही से नहीं पहनी हुई थी. जब पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो वह उन पर ही चिल्लाने लगी और उसने ड्रामा शुरू कर दिया.

शुरू में तो स्कूटी सवार युवती ने उनसे अनुरोध किया कि वे उसे चालान भरने से मुक्त कर दें ले किन पुलिकर्मियों ने उसे कोई रियायत नहीं दी. जब उसे कोई उम्मीद नजर नहीं आई तो वह उनके सामने ही रोने लगी और कहा कि उसकी तबियत खराब है और वे उसे परेशान किए जा रहे हैं.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि युवती ने बहस के दौरान अपना हेल्मेट फेंक दिया और तमासा करने लगी. उसने अपनी मां को फोन मिलाया और चालान कटने के बारे में बताया, लेकिन इसके बाद भी वह चालान भरने के लिए तैयार नहीं हुई, जब पुलिस वालों ने उसे जाने नहीं दिया तो उसने धमकी दी कि वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देगी इसके बाद उन पर क्या गुजरेगी वे सोच लें. युवती को पुलिसकर्मियों से उलझता देखकर लोग घटना का वीडियो बनाने लगे. हालांकि काफी देर तक चली इस बहस पुलिसकर्मियों ने उसे बिना चालान भरे ही चेतावनी देकर जाने दे दिया.

Adv from Sponsors