उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा और आज़म ख़ान के बीच जो जंग छिड़ी है वो जल्द ख़त्म होती नहीं दिखाई दे रही है। आज़म ख़ान के ‘खाकी अंडरवियर’ वाले बयान पर अब जयाप्रदा ने भी पलटवार किया है। जया ने कहा कि, आज़म खान को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए, अगर वह जीते, तो समाज में महिलाओं के लिए जगह नहीं रहेगी। जया ने पुछा कि आखिर मैंने उनके साथ ऐसा क्या किया है कि वो मुझे इस तरह अपमानित कर रहे हैं।

जयाप्रदा ने कहा, ‘यह मेरे लिए नया नहीं है। आपको याद होगा कि मैं 2009 में उनके पार्टी की उम्मीदवार थी, जब उन्होंने मेरे खिलाफ टिप्पणी की तो किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया। मैं एक महिला हूं और जो उन्होंने कहा वह मैं दोहरा भी नहीं सकती। मुझे नहीं पता कि मैंने उनके साथ क्या किया है, जो वे ऐसी बातें कह रहे हैं।’

वहीं दूसरी ओर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। आजम खान ने इस टिप्पणी को लेकर सफाई भी दी है। आजम खान ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है।

जया प्रदा ने आजम खान से पूछा कि क्या उनके घर में मां या बीवी नहीं है, जो इस तरह के बयान दे रहे हैं। साथ ही जया प्रदा ने यह भी कहा कि वह आजम खान की ऐसी टिप्पणियों से डरकर रामपुर छोड़ने वाली नहीं हैं।

रामपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे आजम खान ने अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। आजम खान की इस टिप्पणी की हर तरफ आलोचना हो रही है, जिसके बाद अब जया प्रदा ने खुद उन्हें जवाब दिया है। जया प्रदा ने कहा है कि आजम खान ने जो शब्द उनके लिए कहे हैं, उसको वो अपनी जुबान से कहना भी नहीं चाहतीं और न ही कह पाएंगी। जया प्रदा ने आजम खान की आलोचना करते हुए कहा कि ये शख्स सुधरने वाला नहीं है और इस बार तो हद ही पार कर दी है।

इतना ही नहीं, जया प्रदा ने यह भी सवाल किया कि महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी करने वाले आजम खान के घर में क्या मां या बहु-बीवी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि क्या आजम खान अपने घर की महिलाओं के लिए भी ऐसे बयान देंगे। ऐसा कहते हुए जया प्रदा ने आजम खान से अपने सभी रिश्ते खत्म करने का भी ऐलान कर दिया।

जया प्रदा ने कहा कि इस बार आजम खान ने हद पार कर दी है। अब उनसे मेरा कोई नाता नहीं है और जिस तरह का व्यवहार आजम खान कर रहे हैं, रामपुर की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

जया ने पुछा कि मैं मर जाऊं?

जया प्रदा ने आजम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि क्या मैं मर जाऊं, तब आपको तसल्ली होगी? जया प्रदा ने निडरता दिखाते हुए कहा कि इस टिप्पणी से डरकर मैं रामपुर से नहीं जाऊंगी। उन्होंने खुले तौर पर आजम खान को चुनौती देते हुए कहा कि आजम खान तुमको हराकर रहूंगी और तब बताऊंगी जया प्रदा कौन है।

Adv from Sponsors