भोपाल। सरकारी व्यवस्थाओं से नाराज विधायक आरिफ मसूद शहर में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। लगातार तीन दिन से जारी इस अभियान का रुख मंगलवार को वार्ड 20 और 22 की तरफ रहा। मसूद अपने साथियों के साथ सुबह विभिन्न इलाकों में पहुंचे और पीठ पर मशीन लादकर दवाई छिड़काव किया। इस दौरान उन्होंने तलैया से अरीठे वाली मस्जिद, रईसा मलिक के निवास, आलोक प्रेस, टोल वाली मस्जिद, डॉ. जमील से कुलकम बिया मस्जिद तक और रथवाली गली, यूको बैंक, यूनानी शिफाखाना, लैला बुर्ज रोड़ पायगा अट्टा सूजा खां से आजाद मार्केट तक झिड़काव किया। अभियान का समापन मंगलवारा पर किया गया। इस दौरान मसूद ने कहा कि इस अभियान का मकसद शहर में फैल रहे डेंगू के लिए नगर निगम और बाकी अधिकारियों को जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग सरकारी व्यवस्थाओं के भरोसे कोरोना काल में परेशान हुए हैं. वैसे डेंगू को लेकर न हों, इसलिए खुद आकर अपना अहतियात करें और बीमारियों से बचें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि उनके इस प्रयास से शासन प्रशासन की नींद खुल जाए और उनमें काम करने की कुछ ललक पैदा हो जाए।

Adv from Sponsors