राजस्थान में अलवर और अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल की उलूबेरिया लोकसभा सीट और नोआपोरा विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है. सभी सीटें उम्मीदवारों के निधन के कारण खाली हुई थीं. उपचुनाव के नतीजों की घोषणा 1 फरवरी को होगी.
राजस्थान की तीनों सीटों पर पिछले चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार विजयी रहे थे. अजमेर से भाजपा सांसद प्रो. सांवरलाल जाट, अलवर से भाजपा सांसद चांदनाथ योगी और मांडलगढ़ से भाजपा के विधायक कीर्ति कुमारी के निधन से ये सीटें खाली हुई थीं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद और उलूबेरिया सीट पर कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन से नोआपोरा सीट खाली हुई थी.
अलवर सीट पर कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव और भाजपा के डॉ. जसवंत यादव के बीच कड़ा मुकाबला है, वहीं अजमेर सीट पर कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा और भाजपा के रामस्वरूप के बीच कांटे की टक्कर है. मांडलगढ़ सीट से भाजपा के शक्ति सिंह और कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. अलवर सीट पर कुल 15, अजमेर सीट पर 26 और मांडलगढ़ सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.