नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में बम विस्फोट के बाद 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था इसके बाद लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में हाजी कालोनी में आतंकी के साथ मुठभेड़ के बारे में बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के पिता मोहम्मद सरताज देश का गौरव हैं. दरअसल सरताज ने अपने बेटे सैफुल्ला का शव ये कहते हुए लेने से इनकार कर दिया था कि जो द्देश का नहीं हुआ वो उनका क्या होगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पैसेंजर ट्रेन में धमाके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने होशंगाबाद के पिपरिया में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध अरेस्ट किए। केंद्रीय एजेंसियों की मदद से आगे की जांच की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ और अन्य जानकारियों के आधार पर यूपी पुलिस कानपुर, औरैया और अन्य जगहों पर जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि कानपुर से अरेस्ट किए गए दो संदिग्धों की सूचना के आधार पर लखनऊ एटीएस ने ठाकुरगंज इलाके के एक मकान की घेराबंदी की थी। 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान एटीएस ने कई बार संदिग्ध से सरेंडर के लिए कहा था। इसके बाद वह कमरे में घुसी और आमने-सामने हुई फायरिंद में सैफुल्लाह को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया।
गृह मंत्री ने सदन को बताया कि मारे गए सैफुल्लाह के पास से 8 पिस्टल, 630 कारतूस, 4 सिम कार्ड, 1.5 लाख कैश और जेवरात बरामद हुए। एटीएस कानपुर यूनिट ने जाजमऊ से एक संदिग्ध को अरेस्ट किया गया है। अब तक कुल 6 गिरफ्तारियां इस घटनाक्रम में हुई हैं। राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल का यह उदाहरण है। इस पूरे प्रकरण की जांच एनआईए से कराई जाएगी।