नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : कुछ महीने पहले सेना में खराब खाना परोसने का विडियो बनाकर उसे वायरल करने के बाद सुर्खियों में आए BSF जवान तेज बहादुर सिंह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर आ गये हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि वो शहीद हो गए हैं।
पिछले दिनों जवान ने सेना को मिलने वाले ख़राब खाने को लेकर सवाल उठाते हुए एक विडियो पोस्ट किया था जिसके बाद तेज बहादुर के समर्थन में पूरा देश एक जुट हो गया था यहाँ तक की तेज बहादुर के बाद कई अन्य जवानों ने भी सेना को मिलने वाले खाने को लेकर कई विडियो पोस्ट किये थे.
जानकारी के मुताबिक़ तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने बताया कि उनके पति बिल्कुल ठीक हैं और ड्यूटी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इस तरह की गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। सोशल मीडिया पर जवान की मौत की खबर आने के तुरंत बाद तेजबहादुर की पत्नी ने उनसे कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने खुद की पूरी तरह फिट बताया है।
जानकारी के मुताबिक़ वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में जिस मृत जवान को दिखाया गया है वो छत्तीसगढ़ में शहीद हो चुका CRPF जवान की है, जिसकी शक्ल तेजबहादुर से काफी हद तक मिलती है।
इस वायरल खबर के बारे में आशंका जताई जा रही है कि ये खबर किसी पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से जनरेट की गई है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। वायरल हो रही इस फर्जी खबर को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स और शेयर्स मिल रहे हैं लेकिन अब इस खबर से जुड़ी सच्चाई सभी के सामने आ गयी है.