नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सेना में मिलने वाले खराब खाने का खुलासा करने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव को सेना से बर्खास्त कर दिया गया है। तेज बहादुर पर इंक्वायरी बैठाई गयी थी जिसके बाद उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में हुई जांच में तेज बहादुर यादव को दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे बर्खास्त करने का फैसला लिया गया. इस मुद्दे पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जवान को बर्खास्त करने का फैसला जांच के बाद लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यादव ने वीडियो अपलोड कर नियमों का उल्लंघन किया है। अधिकारी ने आगे कहा कि बर्खास्तगी के खिलाफ तेज बहादुर यादव अपील कर सकता है। उसके पास अपील करने के लिए तीन महीने का समय है।
बीएसएफ से तेजबहादुर यादव को बर्खास्त करने के फैसले के बाद उनकी पत्नी का भी बयान आया है। शर्मिला ने कहा है कि सरकार ने काफी गलत फैसला किया है। तेज बहादुर यादव ने तकरीबन 20 साल तक बीएसएफ में नौकरी की। बर्खास्त करने का फैसला काफी गलत है।