जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकी को ढेर कर दिया है। सेना को जानकारी मिली थी की जम्मू-कश्मीर पुलिस को त्राल इलाके में आतंकियों के छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया।

इस ऑपरेशन में आर्मी की 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ 180 बटालियन साथ मिलकर दोनों आतंकियों को मार गिराया।

वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सामना करना पड़ रहा है. पुंछ के केरण और कस्बा में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए फरवरी का महीना काफी अहम रहा है। महीने की शुरुआत में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को मार गिराया था। 14 फरवरी को ही पुलवामा में आतंकी हमला हो गया और 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड राशिद गाजी को मार गिराया था। बीते एक हफ्ते में शोपियां और कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकी मार गिराए।

Adv from Sponsors