मध्य प्रदेश के चित्रकूट में स्कूल बस से दो सगे जुड़वाँ भाइयों का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हुए एक आरोपी रामकेश यादव ने सतना सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामकेश यादव पर चित्रकूट के तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के जुड़वा बेटो प्रियांश और श्रेयांश को अगवा कर हत्या के बाद लाशों को नदी में फेंकने का आरोपी था। पूरे मध्य प्रदेश में तब सनसनी फ़ैल गई थी जब 12 फरवरी को जुड़वां भाइयों का स्कूल बस से अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में कुल छः लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमे से पांच आरोपी अभी भी जेल के अंदर हैं।
तेल कारोबारी के बेटों को चित्रकूट के जानकीकुंड इलाके से अगवा इंजीनियरिंग के छात्रों ने पैसों के लिए रची थी। पुलिस की पूछताछ के दौरान शातिरों ने पूरे घटनाक्रम को कुबूल किया था। पहचान के भय से उन लोगों ने मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। यह छात्र इतने शातिर निकले कि परिजनों से फिरौती की रकम मांगने के लिए खुद के बजाए राह चलते लोगों के फोन का इस्तेमाल किया करते थे।