उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां गर्लफ्रेंड की सैलरी रोकने पर एक सख्श ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक साजिस रच डाली.
घटना नॉएडा के रैकी एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है. जहां कंपनी के मालिक विकास मिश्रा व सीईओ रोहन सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को तीन बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी से एम फाइबर पहुंचे और कंपनी के सीईओ रोहन सेठ को बंधक बना लिया और रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
सीओ ग्रेटर नोएडा-3 राजीव कुमार ने बताया कि रैकी एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक विकास मिश्रा व सीईओ रोहन सेठ को फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद बीते को 3 बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी से कंपनी में पहुंचे. यहां तीनों ने कंपनी के सीईओ रोहन सेठ को उनके ऑफिस में बंधक बना लिया और रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में कंपनी प्रबंधन की तरफ से ईकोटेक-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था.
पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में तीनों बदमाशों को धर दबोचा है. गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान इंजीनियर रणजीत, टीचर सौरभ और दीपक भाटी के रूप में की गई है. इसमें से दीपक भाटी पूर्व ब्लाक प्रमुख का बेटा बताया जा रहा है. जिसपर लूट और रंगदारी के आठ मामले दर्ज है.रणजीत सुल्तानपुर, दीपक निवासी देवटा जबकि सौरभ धनौरा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने इन तीनों को ग्रेटर नोएडा के खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है.
लेकिन पुलिस की पूछताछ में जो खुलासे हुए उसे सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने बताया कि इंजीनियर रणजीत की गर्लफ्रेंड रैकी एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करती थी. लेकिन जब 15 दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी तो कंपनी प्रबंधन ने उसकी सैलरी रिलीज नहीं की. वहीं जब यह बात उसने अपने प्रेमी रणजीत को बताई तो उसने कंपनी मालिक को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्त दीपक और सौरभ के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रच डाली.
पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक बीटेक ग्रेजुएट रणजीत महाराष्ट्र में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाता है. जो गर्लफ्रेंड के चक्कर में नॉएडा आया था. पुलिस इस घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी कार भी बरामद कर ली है जो दीपक की बताई जा रही है.