एटा ,3 दिसम्बर। राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित स्व०बृजपाल सिंह स्मृति पुस्तक मेले के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल आई ए एस ने पुस्तक मेले के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एटा के इस कालेज का इतिहास गौरवशाली रहा है और यहां के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किया है, जो सराहनीय ही नहीं प्रशंसनीय भी है। यह आयोजन जहां छात्रों के शैक्षिक-बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निर्वहन करता है, वहीं समीपस्थ जिलों के छात्रों के लिए भी प्रेरणा दायी है। मैं इसके निरंतर उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि इस दिशा में हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि ए डी जी पी श्री अजय चौधरी आई पी एस ने कहा कि चौधरी बृजपाल सिंह जी की स्मृति में आयोजित यह पुस्तक मेला इस जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसके लिए संजीव यादव की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। इसके लिए राजीव यादव, अनूप दुबे, मनोज कुमार सहित इनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने अपने वक्तव्य में इस कालेज में अपने अध्ययन काल के दौरान के अनुभवों को साझा किया और कहा कि हम जो कुछ भी हैं उसमें स्व०बृजपाल सिंह जी की बहुथ बडी़ भूमिका है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर प्राचार्य डाइट डा० जितेन्द्र यादव, जे० एस० यूनीवर्सिटी के कुलपति डा० सुकेश यादव, डी आई ओ एस श्री मिथिलेश कुमार ने भी अपने संबोधन में शिक्षा के विकास में पुस्तकों की महत्ता की भूमिका को अहम बताया।
अंत में पुस्तक मेले के आयोजक ए आर एम संजीव यादव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं युवाओं के शैक्षिक-बौद्धिक विकास की दिशा में हर संभव प्रयास करता रहूंगा। समाज में समरसता और सद्भाव बना रहे, इस दिशा में यथासंभव सहयोग मेरे जीवन का अहम लक्ष्य है। इस मेले के आयोजन की सफलता हेतु सभी उपस्थित जनों का हृदय से आभारी हूं।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल व ए डी जी पी श्री अजय चौधरी सहित सभी आगंतुक अतिथियों ने मेले में मौजूद प्रकाशकों के स्टालों का निरीक्षण किया व ज्ञानोपयोगी पुस्तकों की सराहना की व गैलरी में समसामयिक-सामाजिक विषयों से जुडी़ गैलरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उद्घाटन सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत ने किया और कालेज के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा करते हुए यहां से शिक्षा ग्रहण किये छात्रों द्वारा स्थापित कीर्तिमानों की सिलसिलेवार वर्णन किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजन के सह संयोजक अनूप कुमार दुबे, जिला फुटबाल संघ के सचिव राजीव कुमार बाबी, अध्रक्ष देवेन्द्र चौधरी बंटी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नरेन्द्र सिंह यादव व आयोजक एआरएम संजीव यादव ने क्रमशः डीआईओएस श्री मिथिलेश कुमार,प्राचार्य डायट डा० जितेन्द्र कुमार, कुलपति डा० सुकेश यादव, जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल और एडीजीपी श्री अजय चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका श्री राकेश गांधी, शिक्षाविद डा० प्रेमीराम मिश्रा, डा० रामनिवास यादव, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जनाब परवेज महमूद जुबैरी, प्राचार्य जी आई सी श्री क्षेत्रपाल सिंह , श्री मनीष दुबे, राजीव वर्मा, मेधाव्रत शास्त्री, डा० विनीता तिवारी, डा० नीतू यादव,श्रीमती किरण यादव, श्रीमती मनोरमा, श्रीमती अर्चना शाक्य,श्रीमती मंजू दुबे,रजनीश यादव, सुशील यादव सैलू,अभय यादव, कैलाश सविता, अमित सक्सैना, सेवाराम, विनोद कुमार आदि गणमान्य शिक्षाविदों, समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।