नई दिल्ली। कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अप-अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। अमेठी के इन्हौना के पास अकबरगंज हॉल्ट के पास रोका गया। सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पुलिस पर पहुंच गई। फौरन यात्रियों को ट्रेन से उतारकर सघन तलाशी ली गई।
जानकारी मिली कि अकालतख्त एक्सप्रेस के बी-3 कोच के टॉयलेट में बम जैसा कोई सामान रखा हुआ है। बम निरोधक दस्ते तो वहां भेजा गया। संदिग्ध सामान के साथ एक चिट्ठी भी मिली। जिसमें लिखा हुआ था कि दुजाना की शहादत का बदला हिंदुस्तान को चुकाना होगा।
रेलवे के अधिकारियों ने पुष्टि की ट्रेन की पूरी तलाशी लेने के बाद, जब सभी अधिकारी संतुष्ट हो गए फिर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन स्टेशन पर करीब 6 घंटे तक खड़ी रही। संदिग्ध सामान को कब्जे में लेकर उसकी जांच की जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि ये कम तीव्रता वाला बम हो सकता है। फिलहाल किसी शरारत के एंगल से भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म्स के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, किसी भी तरह की लीड मिलने पर उस पर काम किया जाएगा।