नई दिल्ली: सोमवार सुबह मध्य रेलवे में एक दुर्घटना हो गयी हो गयी है जिसमें तीन यात्री बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गये हैं. आपको बता दें कि ये हादसा ट्रेन के ऊपर एक बड़ा पत्थर गिरने के हुआ है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तड़के 5 बजे ट्रेन संख्या 17317 हुबली- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस घाट सेक्शन में मंकी हिल और ठाकुरवाड़ी के बीच गुजर रही थी, तभी भारी बारिश के कारण बड़े पत्थर उसके ऊपर गिरने लगे.
आपको बता दें कि 1000 किलो वजन का यह पत्थर ट्रेन की स्लीपर एस-6 की बोगी पर गिरा। इस दुर्घटना में हसन बेलावंकी और आसिफ बेलावंकी नाम के दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीसरे यात्री शिवप्रसाद को मामूली चोटें आईं। हसन और आसिफ को इलाज के लिए कल्याण के र्फोटिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरे घायल यात्री शिवप्रसाद का कल्याण के रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेलवे के अनुसार मध्य रेल के मुख्य चिक्तिसा निदेशक व्यक्तिगत रूप से घायलों के इलाज का निरीक्षण कर रहें हैं।
मध्य रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार हादसा होने के तुरंत बाद घटनास्थल पर दुर्घटना राहत गाड़ी भेजी गई जिसके द्वारा घायल यात्रियों को तुरंत इलाज शुरू हो गया। जिन यात्रियों को सीटी स्कैन की जरूरत पड़ी उन्हें फोर्टिस अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बारे में घायलों के परिजनों को सुचित किया गया।
मध्य रेल के महाप्रबंधक डी.के.शर्मा ने र्फोटिस अस्पताल का दौरा किया तथा घायल यात्रियों एवं डॉक्टरों से बातचीत की। दोनों यात्रियों का सीटी-स्कैन तथा अन्य जांचें की गईं और दोनों यात्रियों की रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई। क्षतिपूर्ति के रूप में हसन बेलावंकी और आसिफ बेलावंकी प्रत्येक को 25,000/- रुपये और तीसरे यात्री शिवप्रसाद को 5,000/- रुपये का मुआवजा दिया गया।