बेंगलुरु के ब्यादराहल्ली इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की डेडबॉडी मिली है। इसमें 9 माह का बच्चा भी शामिल है। चार लोगों की बॉडी घर में छत से लटकती मिली, जबकि शिशु की मृत्यु भूख से तड़पने से हुई। परिवार में दो साल की बच्ची भी है, जो तीन दिन अपने घरवालों की लाश के साथ रही। उसे पुलिस ने सुरक्षित निकाला।
मामले की तहकीकात कर रही बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि एच शंकर नाम का शख्स पांच दिन पहले अपने परिवार से झगड़कर घर छोड़कर चला गया था। जब वह लौटा तो पत्नी (50 साल), बेटे (27 साल) और दो बेटियों (30 से 40 वर्ष के बीच उम्र) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उनके शव सड़ने लगे थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक ने शुक्रवार शाम को पुलिस को फोन किया। उन्होंने सूचित किया कि किरायेदारों का फोन नहीं मिल रहा है और घर पर ताला लगा हुआ है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी (पश्चिम) संजीव एम पाटिल ने कहा, “पुलिस घर से सुसाइड नोट सहित अन्य सबूत तलाश रही है। हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पड़ोसियों को तीन-चार दिनों के बाद भी घटना का पता कैसे नहीं चला।”
आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, यह अभी तक निश्चित रूप से ज्ञात नहीं है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।