यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है। शास्त्री ने इशारों-इशारों में संकेत दे दिए हैं कि वह आगे इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन होगा। खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस पद के लिए अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को अप्रोच कर सकती है। कुंबले पहले भी इस हेड कोच की जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली से अनबन के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के सीनियर अधिकार ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘अनिल कुंबले जिस तरह से बाहर गए उसमें अब सुधार करने की जरूरत है। जिस तरह से कोहली के दबाव में आकर सीओके ने उनको हटाया वह एक अच्छा उदाहरण नहीं था। हालांकि, यह कुंबले और लक्ष्मण पर भी निर्भर करेगा कि वह इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या नहीं।’ बीसीसीआई इन दो दिग्गज खिलाड़ियों से हेड कोच के पद के लिए आवेदन देने को कह सकता है। कुंबले इससे पहले 2016 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, लेकिन विराट के साथ आई रिश्तों में खटास के चलते उन्होंने अपना पद त्याग दिया था। माना जा रहा है कि कुंबले हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं, पर लक्ष्मण के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

कुंबले के कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा था भारत 

साल 2016 में अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। उनके रहते टीम इंडिया 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर कुंबले की बात की जाए तो वह मौजूदा समय में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने कुंबले से संपर्क करने से पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने से संपर्क किया था।

कोहली टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने का कर चुके हैं एलान

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय से कप्तानी छोड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट और शास्त्री की जुगलबंदी जगजाहिर है। जब 2017 में शास्त्री को भारत का हेड कोच बनाया गया तो उसका समर्थन विराट कोहली ने भी किया था।

कुंबले ने साल 2017 में टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। तब उनके और कोहली के बीच अनबन की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई थी। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम की टी-20 टीम से कप्तानी छोड़ने का ऐलान गुरुवार को किया था।

4 साल पहले कुंबले के हेड कोच के पद से हटने के बाद कोहली ने रवि शास्‍त्री को उनकी जगह रिप्‍लेस करने का समर्थन किया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य पैनल की सिफारिशों के बाद कुंबले को वापस लाने के तरीकों का पता लगाया जा रहा है। कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई इस बात को लेकर आश्वस्त है कि टीम को एक नए कोच की आवश्यकता है। गुरुवार को कोहली के इस्तीफे के बाद प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि बोर्ड के पास टीम इंडिया के लिए एक स्पष्ट रोडमैप है।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री दे सकते हैं पद से इस्तीफा

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। गार्जियन के दिए साक्षात्कार में शास्त्री ने कहा था कि मैं सब कुछ हासिल कर चुका हूं, टेस्ट रैंक में भारत का लंबे समय तक नंबर एक पर रहना, दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना, इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतना, एक कोच के तौर पर यह मेरे लिेए बहुत है।

 

Adv from Sponsors