bmc-razes-illegal-extensions-in-shatrughan-sinhas-residence

जब से मुमाबी के कमला हिल्स इलाके के पब में आग लगने की घटना हुई है तभी से बृहन्मुंबई नगर निगम यानी (बीएमसी) अवैध निर्माणों को लेकर काफी सख्त हो गई है और इसी वजह से बीएमसी आए दिन अवैध निर्माणों पर कारवाई करते हुए उन्हें ढहा रही है. अवैध निर्माणों का हालिया मामला बॉलीवुड एक्टर भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ है. दरअसल बीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा के जुहू स्थित आठ मंजिला घर में बने अवैध निर्माण को ढहा दिया है.

एक सिविक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बीएमसी को शत्रुघ्न सिन्हा के आवास रामायणा में अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। सिन्हा को इसके लिए नोटिस भी भेजे गए थे। हालांकि भाजपा सांसद ने नोटिस का जवाब दिया था लेकिन उसके बाद कुछ खामियों और एक्सटेंशन मानकों के निर्माण के उल्लंघन का पता चला। पिछले हफ्ते उन्हें एक और नोटिस भेजा गया था।

लेकिन इस सब के दौरान अच्छी बात यह रही की शत्रुघ्न सिन्हा उस समय घर पर मौजूद थे जिस वक्त ये कार्रवाई हो रही थी साथ ही उन्होंने काम में सहयोग किया और उनके घर से अवैध एक्सटेंशन हटाए गए। बता दें कि कलाकार से सांसद बने सिन्हा ने अपने बंगले को आठ मंजिले में परिवर्तित किया था।

Read Also: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उनकी बीवी को पड़ा दिल का दौरा

निगम अधिकारियों के मुताबिक, जांच अधिकारी ने पाया था कि घर में कई एक्सटेंशन और परिवर्तन किए गए थे। रिफ्यूज एरिया में दो टॉयलेट और एक पेंट्री बनाई गई थी। छत पर भी एक टॉयलेट, एक कार्यालय और एक पूजा घर बनवाया गया था। यह सब अवैध तरीके से बनाए गए थे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here