नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के लिए वोट काउंटिंग का दौर जारी है. सभी की नज़र चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई हैं.
BJP’s Mumbai unit chief Ashish Shelar declares party’s win on 81 seats and claims support of 4 other corporators. (File pic) pic.twitter.com/Y3JMrbTfVc
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017
I accept the decision of people of Mumbai. I will keep working for the party: Congress leader Sanjay Nirupam on his resignation #BMCPolls pic.twitter.com/Sa6XF3nGsF
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017
महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के लिए वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक शिवसेना मुंबई में अपने पिछले प्रदर्शन को बेहतर कर सकती है. वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है. 10 बड़े शहरों में 8 में बीजेपी आगे चल रही है. ठाणे से शिवसेना के मेयर एचएस पाटिल भी सीट नहीं बचा पाए हैं. कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी पार्टी के नेता नारायण राणे ने हार का ठीकरा संजय निरुपम के सिर फोड़ा था.
BMC चुनाव पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का ट्वीट- ‘नतीजे बताते हैं कि मुंबईकर सड़कों पर गड्ढे, पानी, मलेरिया और वाटर टैंकरों से खुश हैं.’
-BMC रुझान: शिवसेना-92, बीजेपी-75, कांग्रेस-28, एनसीपी-9, एमएनएस-10
-मुंबई- वार्ड 220 पर नतीजा टाई, 2 बजे होगी दोबारा काउंटिंग
-नासिक: 122 सीटों में 45 के नतीजे घोषित, बीजेपी-24, शिवसेना-13 कांग्रेस-4, एनसीपी-2, एमएनएस-2
-मुंबई में बीजेपी नेता राज पुरोहित के बेटे आकाश पुरोहित जीते
-BMC रुझान: बीजेपी 65 सीटों पर आगे, पिछली बार जीती थीं 31 सीटें
-BMC रुझान: 95 सीटों पर शिवसेना को बढ़त, पिछली बार मिली थीं 75 सीटें
-दादर में भिड़े बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ता
-कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने दिया इस्तीफा
-BMC चुनाव रुझान: शिवसेना-94, बीजेपी-61, कांग्रेस-22, एनसीपी-6, एमएनएस-10
-पुणे, नासिक, नागपुर, उल्हासनगर, अकोला में बीजेपी आगे
-सोलापुर में बीजेपी, शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर
-BMC चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 2 सीटें जीते
-BMC चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र नारवंकर वार्ड नंबर 216 से जीते
-शिवसेना ने एमएनएस से दादर और कांग्रेस से धारावी के वार्ड छीने
-मुंबई: बीजेपी दफ्तर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं का जश्न
-BMC चुनाव रुझान- शिवसेना-89, बीजेपी-54, कांग्रेस-20, एमएनएस-10
-सोलापुर में ओवैसी की पार्टी ने जीती 5 सीटें
-BMC चुनाव: दिनेश कांबले (शिवसेना), गजानन पाटिल (शिवसेना), रवि राजा (कांग्रेस), सूर्यकांत गवली(बीजेपी) जीते
-BMC चुनाव: शिवसेना-86, बीजेपी- 53, कांग्रेस-20, एमएनएस-10, एनसीपी-6
-बीजेपी से नहीं होगा गठबंधन -संजय राउत
-कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए संजय निरुपम जिम्मेदार: नारायण राणे
-BMC चुनाव: रुझानों में बहुमत से महज 28 सीट दूर शिवसेना
-घाटकोपर से बीजेपी के पराग शाह जीते
-किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया मुलुंड सीट से जीते
-रुझानों में पिछली बार के मुकाबले शिवसेना के बेहतर प्रदर्शन, दूसरे नंबर पर बीजेपी
-BMC चुनाव- शिवसेना-83 कांग्रेस- 18, बीजेपी-52, एनसीपी- 06, एमएनएस-10
-पुणे से बीजेपी उम्मीदवार पुरस्कृत रेशमा भोंसले को मिली जीत
-मुंबई में शिवसेना के मिलिंद विजय जीते
-बारामती में शरद पवार के पोते रोहित पवार जीते
-BMC चुनाव: शिवसेना की पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव ने वार्ड नंबर-202 से छठी बार जीता चुनाव
-BMC रुझान: शिवसेना 79, बीजेपी-45, एमएनएस-9, कांग्रेस-17
-पुणे में बीजेपी 41 सीटों पर आगे, 16 सीटों के साथ एनसीपी दूसरे नंबर पर
-मुंबई में शिवसेना के वसंत नकेश, अनिल कोकली जीते
-BMC चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी पराग शाह 2600 वोटों से आगे
-नागपुर में बीजेपी ने जीती 5 सीटें, 24 पर बढ़त, कांग्रेस 9 पर आगे
-स्थानीय चुनाव में एनसीपी को सिर्फ पिंपरी-चिंचवाड़ में बढ़त
-मुंबई: आसिफ जकारिया (कांग्रेस), दत्ता नार्वेकर (एमएनएस) आगे
-स्थानीय चुनाव में 8 महानगरपालिकाओं में बीजेपी को बढ़त
-BMC चुनाव में रुझान: शिवसेना- 72, बीजेपी-40, कांग्रेस-16, एमएनएस-8, एनसीपी-4
-ठाणे में शिवसेना-15, बीजेपी-5 सीटों पर आगे
-नागपुर में बीजेपी-20, कांग्रेस-8 सीटों पर आगे
-मुंबई में कांग्रेस की ज्योत्सना दीघे आगे
-ठाणे में शिवसेना के मेयर एच एस पाटिल हारे
-मुंबई में शिवसेना की स्वाति गुर्जर आगे
-अकोला, सोलापुर में भी बीजेपी को बढ़त
– BMC चुनाव रुझान: शिवसेना-60, बीजेपी-34, कांग्रेस-12, एमएनएस-5, एनसीपी-3
-ठाणे में शिवसेना के 4 प्रत्याशी जीते
-नागपुर को 1 सीट पर जीत, 13 पर आगे, कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त
– बारामती से एनसीपी के भारत खरे जीते
-ठाणे में शिवसेना की जयश्री फाटक जीतीं
-नागपुर में बीजेपी को 13, कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त
– BMC: दादर में बीजेपी आगे
-मुंबई: रजनी केनी (BJP), प्रियंका सावंत (शिवसेना), उपेंद्र सावंत (शिवसेना)
-पिंपरी-चिंचवाड़ में एनसीपी के पंकज भालेकर आगे
-बीएमसी चुनाव- वार्ड नंबर-108 से किरीट सोमैया के बेटे को बढ़त
-मुंबई से कांग्रेस के अभय कुमार चौबे आगे
-नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते
-मुंबई से शिवसेना की प्रीति पटनकर आगे
-नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते
-बीएमसी चुनाव में 69 सीटों के रुझान
-बीएमसी चुनाव: शिवसेना-35, बीजेपी-23, कांग्रेस-6, एनसीपी-2, एमएनसी-3
उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं
उल्हासनगर में एनसीपी के 4 प्रत्याशी जीते
सोलापुर में बीजेपी-6, कांग्रेस-3, शिवसेना-2 सीटों पर आगे
डॉन गीता गवली की बेटी को बढ़त
शिवसेना का होगा अगला मेयर: शिवसेना नेता अनिल देसाई
नासिक में बीजेपी-4, शिवसेना-2 सीटों पर आगे
-पुणे में बीजेपी को 19 सीटों पर बढ़त
-बीएमसी चुनाव में 47 सीटों पर रुझान
-बीजेपी-13, शिवसेना-24, कांग्रेस-5, एनसीपी-2, एमएनएस-1, आजाद प्रत्याशी-2 सीटों पर आगे
– शिवसेना की पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव वार्ड नंबर-202 से आगे
-कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते
-उल्हासनगर में शिवसेना 4 सीटों पर आगे
-नागपुर में बीजेपी 3 सीटों पर आगे
-मुंबई में शिवसेना के सदानंद परब को बढ़त
-पुणे में बीजेपी-8, एनसीपी-4, कांग्रेस-1 सीटों पर आगे
-जीत का भरोसा है, राज और उद्धव में समझौते की उम्मीद नहीं- शिवसेना नेता मनोहर जोशी का बयान
-बीएमसी: 11 वार्डों के ट्रेंड, शिवसेना-8, बीजेपी-3 सीटों पर आगे
-मुंबई: शिवसेना को वार्ड 200, 202 में लीड, बीजेपी वार्ड-218 पर आगे
-पुणे में बीजेपी के 4 उम्मीदवार आगे
-मुंबई: शिवसेना के सुरेंद्र बगलकर को बढ़त
-नागपुर में बीजेपी को 3 सीटों पर बढ़त
-बीएमसी चुनाव: BJP उम्मीदवार जोशना गुमल आगे
– बीएमसी के छह वार्डों के शुरुआती रुझान: शिवसेना-4, बीजेपी-2 सीटों पर आगे
-शिवसेना भवन के बाहर शिवसैनिकों का जुटना शुरू
-मुंबई: बीजेपी की ज्योत्सना धुमाले 982 वोटों से आगे
-सोलापुर: बीजेपी के अमर पुदाले, शोभा बनशेट्टी को बढ़त
-स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू
-पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए
-अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार रीता पटोले निर्विरोध चुनी गईं
-सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना
– आज का दिन शिवसेना के विजय की सुनहरी भगवा किरण लेकर आया है: सामना
-स्थानीय निकायों में सीटें: मुंबई- 227, नासिक-122, ठाणे-130, नागपुर-145, पुणे-162, अमरावती-59, उल्हासनगर-78, अकोला-73, सोलापुर-102
25 साल का वोटिंग रिकॉर्ड टूटा
मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था. ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है.
बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं. इनमें से 75 पर फिलहाल शिवसेना का कब्जा है. 52 सीटों के साथ कांग्रेस और 31 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी है. वहीं राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास 28 सीटें हैं.
BJP MP Kirit Somaiya’s son Neil wins from ward number 108 #BMCPolls2017 pic.twitter.com/YZDbbwWphj
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017
#BMCPolls2017 : INC candidate Rajendra Narwankar, retired BMC assistant Engineer, wins from ward no 216. pic.twitter.com/Gci4cLoCJe
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017